Next Story
Newszop

Video: 14 साल से रामपाल ने नहीं पहने जूते, चल रहे नंगे पाँव, PM Modi ने खुद बुलाकर पहनाए जूते, देखें भावुक करने वाला वीडियो

Send Push

PC: newsnationtv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर थे। इस दौरान एक ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। दरअसल पीएम मोदी से मिलने के लिए कैथल के निवासी रामपाल कश्यप पहुंचे। वे पिछले 14 साल से नंगे पांवा चल रहे हैं और ऐसा वे अपनी एक प्रतिज्ञा के कारण कर रहे हैं। 

रामपाल कश्यप मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने साल 2011 में ये प्रतिज्ञा की थी कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे और वे इसके बाद उनसे नहीं मिलेंगे तब तक वह नंगे पांव ही चलने वाले हैं। वे कभी जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। उनके अनुसार नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही देश के भाग्य में परिवर्तन ला सकते हैं इसलिए उन्होंने ऐसा प्रण लिया था। 


14 साल में प्रण हुआ पूरा 

इस प्रतिज्ञा को  14 साल बीत चुके हैं और वो पीएम मोदी से मिलने भी नंगे पैर पहुंचे। वे सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में नंगे पैर ही चलते थे। लेकिन उन्होंने कभी अपना प्रण नहीं तोडा। आखिरकार 14 वर्ष के बाद उनका संकल्प पूरा हो गया। जब वे पीएम मोदी से मिलने आए तो उन्होंने पूछा- 'अरे भाई आपने ऐसा क्यों किया'. इसके बाद पीएम ने खुद रामपाल को अपने हाथों से जूते पहनाए। 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया
रामपाल कश्यप के साथ मुलाकात का एक वीडियो पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते समय उन्होंने लिखा ‘हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले इस तरह का व्रत लिया था। व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक पीएम नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मुझे उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें। ’

Loving Newspoint? Download the app now